नाबालिग किशोरी के साथ ग्राम प्रधान की फोटो वायरल : पुलिस जांच में जुटी
Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला प्रकाश में आया है जहां नाबालिग किशोरी के पिता ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान के साथ मेरी 17 वर्षीया नाबालिग बेटी की फोटो वायरल की जा रही है। किशोरी के पिता ने गुरुवार की सुबह मिर्जामुराद थाने पहुंचकर फोटो वायरल करने की तहरीर दी।
शरारती लड़कों ने की थी फोटो एडिट
थानाध्यक्ष दीपक रनावत ने बताया कि हमने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आईटी सेल से जांच करवाई। जांच में यह बात सामने आयी कि फोटो से शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ की है और ग्राम प्रधान और लड़की को बदनाम करने के लिए उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कुछ शरारती लड़के चिह्नित किये गए हैं। लड़की के पिता की तहरीर पर उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।