Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट धर्म-कर्म 

भगवान श्री राम का प्राकट्योत्सव : निकली गई रामकलश यात्रा, भक्तों ने लगाए जय सियाराम के जयकारे, रामराज्य की कामना

Varanasi : आज भगवान श्रीराम का प्राकट्योत्सव है। इस अवसर पर काशी में श्रीराम ध्वजा एवं पवित्र रामकलश यात्रा निकली गई। यह कलश यात्रा सुभाष भवन से रामलीला मैदान तक निकाली गई। सिर पर पवित्र रामकलश लेकर महिलाएं चलीं तो जय सियाराम का नारा गूंज उठा। वहीं, श्रीराम ध्वजा लेकर चलने वाले युवाओं ने जोश में नारा लगाया। यात्रा में शामिल सभी लोगों को एक ही मकसद था कि अखंड भारत बने और इसमें रामराज्य की स्थापना हो।

पातालपुरी मठ के महंत बालक दास ने श्रीराम ध्वजा यात्रा का नेतृत्व किया। रामपंथ के पंथाचार्य डॉ. राजीव ने कहा कि अगर पाकिस्तान और अन्य मुस्लिम देश भगवान श्रीराम की ध्वजा फहराएं तो उनके देश में भी समृद्धि आ जाएगी। आज राम नाम की ही वजह से भारत शांति के मामले में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है।

महंत बालक दास ने कहा कि सनातनी हो या गैर सनातनी सबको अपने घर में खुशहाली के लिए राम ध्वजा को अपने घर पर लगाना चाहिए। यात्रा में डॉ अर्चना भारतवंशी, डॉ. मृदुला जायसवाल, नजमा परवीन, नाजनीन अंसारी आदि लोगों ने भाग लिया।

You cannot copy content of this page