धर्म-कर्म 

कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा अर्चन : मंत्रोच्चारण के बीच शुरू हुआ पूजन, लगे माता के जयकारे

Jaunpur : सवंशा गांव में करीब ढाई वर्षों से निर्माणाधीन आदिशक्ति मां महामाई मंदिर का कार्य पूर्ण होने के बाद मंदिर में मुर्तियों के प्राण-प्रतिष्ठा के महापुजन का कार्यक्रम शनिवार को प्रारम्भ हुआ। सुबह करीब 09 बजे से ही नवनिर्मित मंदिर पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था।

अयोध्या के विद्वान आचार्य जगदम्बा प्रसाद मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन प्रारम्भ कराया। महिलाओं ने अपने सिर पर मिट्टी का कलश रखकर माता का जयकारा लगाते हुए नदी का जल लेने के लिए कलश यात्रा प्रारम्भ किया।

ग्राम सवंशा में नवनिर्मित मां महामाई मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शनिवत को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ो महिलाएं व पुरुष सिर पर कलश लेकर जल भरने छुछा स्थित गोमती नदी के तट पर रवाना हुए, जिनके साथ अन्य श्रद्धालु भी माता का जयकारा लगाते हुए मौजूद रहे। सुबह करीब 9 बजे से ही नवनिर्मित मंदिर पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हुआ। कलश में जल भरने के लिए श्रद्धालुओं का सवंशा गांव से धनुवाडीह के लिए रवाना हुआ।

गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु भगवान के जयकारे लगाते हुए पदयात्रा कर गोमती तट पर पहुंचे, जहां पर पूरे विधि-विधान से कलश में जल भरा गया। पुनः यात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मंदिर में वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश स्थापना की गई। मंदिर के जजमान गणेश चन्द्रशेखर उपाध्याय ने बताया कि प्रतिदिन कथा प्रवचन का भी आयोजन किया गया। 27 अप्रैल को मूर्ति स्थापना के बाद 28 को को भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। शाम को लगातार कथा प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा। कार्यक्रम में सवंशा गांव सहित आसपास के श्रद्धालु मौजूद थे।

You cannot copy content of this page