G-20 और पुष्कर मेले की तैयारी : ACP ने जोशी ब्राम्हण संघ के लोगों से साथ की मीटिंग, पुरोहितों का होगा ड्रेसकोड
Varanasi : चौक पुलिस और ACP दशाश्वमेध ने गुरुवार को जोशी ब्राम्हण संघ के पंडा-पुरोहितों के साथ पुष्कर मेला सकुशल संपन्न कराने और दर्शनार्थियों को कोई असुविधा न होने पाए के दृष्टिगत एक गोष्ठी आहूत की। सभी लोगों बको आगामी जी20 और पुष्कर मेले के संबंधित आवश्यक आदेशों निर्देशों से अवगत कराया।
मीटिंग में जोशी ब्राम्हण संघ के अध्यक्ष जगदीश पांडेय, शंकरनाथ पांडेय, श्यामनाथ पांडेय, मुरलीधर पांडेय, सूरज पांडेय, चुनना लाल पांडेय, कैलाश पांडेय, रामासरे पांडेय के साथ लगभग 150 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रशासन का पूर्णतः सहयोग देने और पंडा समाज का अलग ड्रेसकोड निर्धारित करने पर सहमति दी।