Breaking Politics Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट देश 

काशी में Grand Welcome की तैयारी : G-20 बैठकों की तारीखें घोषित, इस महीने से शुरू होगा आयोजन

Varanasi : PM नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय बैठकों के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। यहां होने वाले जी-20 समिट के लिए शहर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दुनिया के 20 ताकतवर देशों के प्रतिनिधियों को काशी में अनूठे आतिथ्य का अवसर मिलेगा। काशी में अप्रैल से अगस्त तक G-20 की बैठकें होंगी। इसमें कृषि, विकास व सस्टेनेबल फाइनेंस के बिंदुओं पर चर्चा होगी। इसके लिए वाराणसी प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम तेज गति से चल रहा है।

अप्रैल से अगस्त तक होगा आयोजन

वाराणसी में 17 से 19 अप्रैल तक एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी। वहीं 13 से 15 जून को यूथ-20 समिट इंगेजमेंट ग्रुप लेवल मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक 16 व 17 अगस्त, डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप मीटिंग मिनिस्ट्रीयल लेवल 18 अगस्त, ज्वाइंट लेवल एंड फारेन, मिनिस्ट्रीयल लेवल 19 अगस्त और सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप मीटिंग 28 व 29 अगस्त को होगी।

कई विषयों पर करेंगे मंथन

वाराणसी में जी-20 को लेकर 6 बैठकें प्रस्तवित हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन की सभी बैठक अप्रैल, जून और अगस्त में होने वाली है। पहला मौका होगा जब दुनिया के 20 ताकतवर देशों के समूह जी-20 के प्रतिनिधि काशी में जमा होंगे। साथ ही दुनिया की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ अन्य विषयों पर मंथन करेंगे। वाराणसी में इसकी बैठक अप्रैल से शुरू होगीं। इसके लिए शहर के विभिन्न मार्गों का सौंदर्यीकरण करते हुए जी-20 के लोगो से सजाया जा रहा है। साथ ही जी-20 देशों के फ्लैग और उनकी संस्कृतियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं की तस्वीरें भी सड़क के किनारे दीवारों पर उकेरी जा रही हैं।

तैयार हो रहा खास तोहफा

वाराणसी में G-20 बैठकों की तैयारियों जोरों-शोरों पर हैं। कहीं पर शहर की दीवारों पर पेंटिंग की जा रही है तो कहीं साफ-सफाई। इन तैयारियों में बनारसी साड़ी बनाने वाले बुनकर भी पीछे नहीं हैं। जिन करघे पर बनारसी साड़ी बुनी जाती थी उस पर आजकल अंगवस्त्रम बुने जाने लगे हैं। जानकारी के अनुसार, अंगवस्त्रम जी-20 की तरफ से मेहमानों को खास तोहफा होगा। यह अप्रैल महीने में वाराणसी सम्मेलन में भाग लेने आनेवाले मेहमानों को स्वागत के तौर पर पहनाया जाएगा। इस अंगवस्त्रम की डिजाइनिंग खास पारंपरिक तरीके से की जा रही है। खूबसूरत अंगवस्त्रम रेशमी वस्त्रों से बनाया जा रहा हैं। वहीं बुनकरों में जी-20 को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा हैं। यह बुनकर दिन-रात मेहनत करके इसे तैयार करने में जुटे हुए हैं।

You cannot copy content of this page