Varanasi धर्म-कर्म 

BLW दशहरा मेला की तैयारी : मोनो एक्टिंग में पाचों दृश्यावलियों का रिहर्सल

Sanjay Singh

Varanasi : बरेका स्टेडियम में आयोजित होने वाले दशहरा मेला में बरेका इण्टर कालेज के लड़के एवं लड़कियों द्वारा रूपक की तैयारी निदेशक एसडी सिंह के सानिध्य में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

बरेका परिसर स्थित संस्थान हाल में बुधवार को रामचरितमानस पर आधारित लीला का मोनो एक्टिंग रिहर्सल हुआ। राम वन गमन से लेकर सीता अग्नि परीक्षा तक की लीला को पांच दृश्यावलियों में बांटा गया है, जिसका मंचन किया गया।

रूपक निदेशक एसडी सिंह ने बताया कि ढाई घण्टे की लीला में सभी पात्रों का संवाद एवं गीत रामायण मंच से बोला जायेगा। बच्चे तथा बच्चियां अपने संवाद एवं गीत पर मैदान में अभिनय करेंगे। एसडी सिंह ने बताया कि पात्र परिचय में सर्व प्रथम मैदान में विघ्नहर्ता भगवान गणेश का आगमन होगा तत्पश्चात माता पार्वती जी संग महादेव एवं मां दुर्गा का पदार्पण होगा जिनका आसन नौ फिट ऊंचा बनाया जायेगा।

ऐसी परिकल्पना की जाती है कि सभी उपस्थित देवी देवता राम रावण युद्ध के साक्षी हैं। क्रमशः राम, लक्ष्मण, भरत, हनुमान, सुमंत, कौशल्या, सुग्रीव, जामवंत तथा अंगद बानरी सेना के साथ अपने अपने निर्धारित स्थान पर विराजमान होंगे।

रावण, कुम्भकरण, मेघनाद, मंदोदरी, सुलोचना, सुपर्णखा, राक्षसी सेना के साथ अपने आसन पर बैठेंगे। बरेका स्टेडियम में रामायण मंच से सभी पात्रों के संवाद बोले जायेंगे।

मैदान में अयोध्या, पंचवटी, शबरी आश्रम, किष्किंधा, अशोक वाटिका, लंका अलग-अलग बनाया जाता है। बरेका महाप्रबंधक करेंगी भगवान की आरती करेंगी।

You cannot copy content of this page