Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट धर्म-कर्म 

गौरा और शंकर के गौने की तैयारियां शुरू : कल होगा माता गौरा की तेल-हल्दी, सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से चर्चा हुई

Varanasi : बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी रंगभरी एकादशी के दिन अनूठे रंगोत्सव की साक्षी बनेगी। मौका होगा बाबा विश्वनाथ के गौने का। बाबा विश्वनाथ की पालकी उठने के साथ ही काशी की गलियां अबीर-गुलाल की बौछार से लाल हो जाएगी। शिवभक्त बाबा की अगवानी में काशी की गलियों में गुलाल की होली खेलेंगे। गौने में काशीपुराधिपति और मां गौरा के साथ होली खेलने के बाद काशी में फगुनहट का रंग और भी चटख हो जाता है। बाबा के गौना उत्सव के नियमित होने वाले लोकाचार कल से टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास पर माता गौरा के हल्दी तेल के साथ शुरू हो जाएंगे।

रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ, माता पार्वती संग प्रथमेश की चल प्रतिमा की पालकी यात्रा के निमित्त होने वाले लोकाचार से पूर्व की तैयारियां शुरू हो गईं। इस वर्ष रंगभरी एकादशी का उत्सव 3 मार्च को मनाया जाएगा। टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर एक तरफ जहां बाबा की पारंपरिक पालकी की साफ सफाई शुरू गई है वहीं राजा दरवाजा में शिव पार्वती के राजसी परिधानों को तैयार किया जा रहा है।

राजादरवाजा में महादेव के राजसी वस्त्र नंदलाल मास्टर तैयार कर रहे हैं। यह दायित्व निभाने वाले टेलर मास्टर किशन लाल अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं। रंगभरी एकादशी के अवसर होने वाले चार दिवसीय लोकाचार का शुरूआत 3 मार्च से शुरू हो जाएगी। महाशिवरात्रि पर बाबा की चल प्रतिमा का शिव-पार्वती विवाह विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास पर लोकपरंपरानुसार किया गया था। महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया। गौरा के गौना के लिए 28 फरवरी से 3 मार्च तक महंत आवास गौरा के मायके में परिवर्तित हो जाएगा। 28 को महंत आवास पर माता गौरा की प्रतिमा के पूजन के बाद गौना की हल्दी होगी। गौनहारिनों की टोली मंगल गीत गाएगी। गौना के अवसर पर बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा को परंपरागत खादी से बनी राजसी पोशाक धारण करेंगे। गौरा के लिये बरसाने एक भक्त ने घाघरा भेजा है। बाबा के गौना के अवसर पर टेढ़ीनीम महंत-आवास पर ‘शिवांजलि’ के लोक एवं सुगम संगीत की पारिवारिक गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें शामिल होने वाले कलाकारों के नाम पर अंतिम निर्णय 1 मार्च को किया जाना है।

महंत आवास से विश्वनाथ मंदिर तक रहेगी अतिरिक्त सुरक्षा

3 मार्च को रंगभरी एकादशी पर टेढिनिम महंत आवास से निकलने वाली बाबा की पालकी यात्रा के मद्देनजर आज ज्ञॉनवापी और जिले के आला अधिकारीयों ने विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी से मिलकर दर्शन पुजन की व्यवस्था पर चर्चा की। महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया अधिकारीयों के साथ पालकी यात्रा से पुर्व मंहत आवास पर दर्शन पुजन की व्यवस्था पर चर्चा हुई। महंत आवास पर रंगोत्सव में शामिल दर्शनार्थीयों की संख्या को देखते हुये अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को लगाया जायगा यात्रा के दौरान पालकी छुने की मनाही रहेगी। महंत आवास पर डीसीपी दशाश्वमेध अवधेश पाण्डेय, डीसीपी ज्ञॉनवापी सुरक्षा अमित श्रीवास्तव थाना प्रभारी चौक व दशाश्वमेध सहीत संबधित अधिकारी मौजुद रहे।

You cannot copy content of this page