Breaking Exclusive Varanasi ऑन द स्पॉट धर्म-कर्म पूर्वांचल 

दो साल बाद BLW में दशहरा मेले की तैयारी : मुस्लिम कारीगर बनाते हैं रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतला

Sanjay Singh

Varanasi : कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों तक दशहरा पर्व नहीं मनाया गया। वर्ष 2019 के बाद बरेका स्टेडियम में दशहरा मेला का आयोजन वर्ष 2022 में धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। बताते चलें कि बरेका स्टेडियम में आयोजित होने वाले मेला में लाखों की भीड़ उमड़ती है।

बरेका में बनने वाले रावण 70 फिट, कुम्भकरण 65 तथा मेघनाद के पुतले की उंचाई 60 फिट बनाई जा रही है। पुतला निर्माण में लगे समसाद खान ने बताया कि बहुत कम बचा है। दिन-रात मेहनत कर के पुतलों को समय से खड़ा करना है। कारीगरों द्वारा रावण के सिर का निर्माण किया जा रहा है। अगले दो से तीन दिनों में और कारीगर बढ़ाया जायेगा।

बरेका दशहरा मेला में रावण, कुम्भकरण तथा मेघनाद के पुतलों के साथ ढाई घंटे तक चलने वाली रूपक (मोनो एक्टिंग) आकर्षण का केंद्र रहता है।

You cannot copy content of this page