Varanasi धर्म-कर्म 

बरेका में दशहरा मेला की तैयारियां : लंकेश, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बनाए जा रहे

Sanjay Singh

Varanasi : विजया दशमी समिति द्वारा बरेका स्टेडियम में आयोजित होने वाले दशहरा मेला में ढाई घण्टे के रूपक के साथ दशानन, कुम्भकरण तथा मेघनाद के पुतलों का निर्माण समसाद खान अपने कारीगरों के साथ कर रहे हैं।

समसाद खान ने बताया कि पुतला बनाने में सबसे ज्यादा समय सिर बनाने में लगता है। अभी तक दशानन, कुम्भकरण तथा मेघनाद के पुतलों के सिर बन गये हैं। उनपर कागज लगाया जा रहा है। रावण कुम्भकरण तथा मेघनाद के हाथों को बना दिया गया है।तीन से चार दिनों तक मौसम ने हमारे हाथ बांध दिए थे।

तीनों पुतलों में तकरीबन एक कुन्तल कागज,150 पीस सूती धोती, 20 किलो लेई लगाने के लिए आया है। तीनों पुतलों में तकरीबन 150 पटाखे लगाये जायेंगे।रावण दहन के बाद लंका विजय की खुशी में मैदान में अद्भुत आतिशबाजी होती है।

You cannot copy content of this page