होली के बाद दिखने लगेगी G-20 को लेकर चल रही तैयारियां : फूलों से सजेंगे काशी के चौराहे, लगाए जाएंगे सेल्फी पॉइंट
Varanasi : G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर चल रही तैयारी अब होली बाद से दिखने लगेगी। इस समय तीन मार्गों पर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। हालांकि ये काम अभी धीमी गति से ही चल रहा है। लोक निर्माण विभाग ने जी-20 को देखते हुए सड़कों के चौड़ीकरण कराने का फैसला लिया। इसके लिए संशोधित करके 136.02 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके सिंह के मुताबिक बाबतपुर से हाईवे तक एक किमी फुटपाथ बनाने, चौकाघाट फ्लाई ओवर और कैंट-लंका मार्ग पर सड़क मरम्मत का काम चल रहा है।
G-20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों का स्वागत सदाबहार फूलों से होगा। शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर मौसमी आकर्षक फूलों के एक हजार गमले लगाए जाएंगे। इन गमलों के आस पास रंगीन रोशनी भी होगी। इसके लिए उद्यान विभाग ने 12 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। कचहरी स्थित कंपनी बाग उद्यान का कायाकल्प किया जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि पार्क में रंगीन रोशनी की लाइट, स्ट्रीट लाइट, पेंटिंग, छोटे बड़े एक हजार गमले लगाए जाएंगे। इसके अलावा लोहे के स्टैंड, दिव्य काशी, भव्य काशी का सेल्फी प्वाइंट तैयार किया जाएगा।
इन चौराहों को सजाया जाएगा
बाबतपुर, अतुलआनंद, कचहरी, सर्किट हाउस, तेलियाबाग, मलदहिया, रुद्राक्ष कन्वेंशन, हरहुआ, तिलक, कमच्छा, विजया, रविंद्रपुरी, बीएचयू, पिपलानी कटरा, मैदागिन और आशापुर प्रमुख तिराहे एवं चौराहे होंगे जिनसे होकर स्वदेशी और विदेशी मेहमानों का आना जाना होगा।