काशी आ रहीं राष्ट्रपति: देखेंगी गंगा आरती, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
Varanasi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 फरवरी को वाराणसी आएंगी। वह काशी में मां गंगा की सुप्रसिद्ध आरती देखेंगी। बतौर राष्ट्रपति यह उनका पहला काशी दौरा होगा। वह गंगा आरती देखने के साथ ही श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगी। बाबा काल भैरव और क्रूज की सवारी भी कर सकती हैं। उनके दौरे को लेकर आज वाराणसी में तैयारियां शुरू हो गईं हैं।


जिला प्रशासन ने आज घाटों पर अतिक्रमण को हटावाया गया। गंगा घाटों की साफ-सफाई और सजावट भी की जा रही है। घाटों को चमकाया जा रहा है। वहीं, गंगा आरती के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा और महासचिव हनुमान यादव से वार्ता की। इस दौरान गंगा आरती के कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना तैयार की गई। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पूरा जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। आज पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने दशाश्वमेध समेत कई घाटों पर पहुंचकर चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया। उनके साथ में डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय सहित पुलिस एडीसीपी काशी राजेश कुमार पांडेय भी मौजूद रहे।
