राष्ट्रपति का एक दिनी Varanasi दौरा : पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने की मीटिंग, सुरक्षा के मुकम्मल बंदोबस्त करने के निर्देश
Varanasi : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने एक दिनी दौरे पर रविवार पांच जून को वाराणसी आ रहे हैं। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बुधवार को ने कैम्प कार्यालय में अधिकारियों संग अहम समीक्षा बैठक सुरक्षा व्यवस्था और आगमन की तैयारियों को लेकर की। इस बैठक में डीसीपी काशी, डीसीपी वरुणा, एडीसीपी मुख्यालय, एडीसीपी सुरक्षा, एडीसीपी एलआईयू और एडीसीपी यातायात मौजूद थे।
CP ए. सतीश गणेश ने इस दौरान राष्ट्रपति के दौरे पर उनकी सुरक्षा को लेकर आवश्यक पहलुओं पर अधकारियों संग चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरे पर अचूक सुरक्षा की माक्रो पलानिंग कर उसपर अधिकारी एक्टिव रहें।
उन्होंने बताया कि शासन से अतिरकित सुरक्षा बालों की मांग की गयी है ताकि राष्ट्रपति के दौरे को सकुशल संपन्न कराया जा सके। इसपर शासन ने अपनी सहमति जताई है और दौरे के पहले हमें अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 जून को राष्ट्रपति के दौरे का रिहर्सल किया जाएगा।
