President Ramnath Kovind Varanasi Visit : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पत्नी संग बाबा विश्वनाथ के दरबार में नवाया शीश
Varanasi : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार शाम श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिये पहुंचे। उनकी पत्नी सविता कोविंद भी उनके साथ मौजूद थीं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी दर्शन के वक्त मौजूद रहीं। मंदिर में विधि-विधान से दर्शन-पूजन के बाद राष्ट्रपति ने बाबा के नव्य भव्य धाम का अवलोकन किया।
बरेका गेस्ट हाउस में विश्राम के बाद राष्ट्रपति और उनकी पत्नी बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर में राष्ट्रपति का डमरुओं की नाद से स्वागत हुआ। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए धाम में रेड कार्पेट बिछाई गई थी। स्वागत-सत्कार के बाद राष्ट्रपति ने काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में करीब आधे घंटे तक बाबा का पूजा-अर्चना किया।
राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरे दिन चौकन्नी थी। इसके पहले राष्ट्रपति मार्च 2021 में बाबा के दर्शन के लिए सपरिवार वाराणसी आए थे। उस वक्त धाम का निर्माण प्रगति पर था।
