भूलने की समस्या : हो सकता अल्जाइमर, करायें निदान
Varanasi : यदि आप की उम्र 65 वर्ष से अधिक है और आप भूलने की समस्या से परेशान है तो आपको अल्जाइमर रोग हो सकता है। बुढ़ापे में तेजी से कमजोर होती यादाश्त इस गंभीर बीमारी का संकेत है। 65 वर्ष की उम्र के बाद इस रोग के होने की सम्भावना अधिक रहती है।
समय पर उपचार शुरू न होने पर यह रोग इस कदर बढ़ता है कि व्यक्ति अपने परिवारजनों को भी नहीं पहचान पाता। यहां तक कि वह खुद की भी पहचान भूल जाता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि न्यूरो से जुड़ी इस गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये ही दुनियाभर में प्रत्येक वर्ष 21 सितम्बर को वर्ल्ड अल्जाइमर-डे मनाया जाता है।
शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय के मानसिक-मनोरोग विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डा. रविन्द्र कुशवाहा बताते है कि दिमाग में प्रोटीन की संरचना में गड़बड़ी के कारण अल्जाइमर के समस्या की शुरुआत होती है।