Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

काशी विद्यापीठ के प्रोफ़ेसर ओमप्रकाश सिंह बने महापरिषद के सदस्य, विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल

Varanasi News : महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो ओमप्रकाश सिंह को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सर्वोच्च अधिकार सम्पन्न महापरिषद का सदस्य मनोनित किया गया हैं।

यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी सुरेश ने बताया की इस महापरिषद में लोकसभा एवं राज्यसभा के प्रतिनिधि, भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष सहित प्रतिष्ठित पत्रकार एवं जनसंचार विशेषज्ञ सदस्य होते है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री महापरिषद के अध्यक्ष हैं।विश्वविद्यालय की महापरिषद का पुर्नगठन किया गया है तथा इसमें नये सदस्यों को सम्मिलित किया गया है।गौरतलब है कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, मीडिया के क्षेत्र में स्थापित देश का पहला विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष भारत के उपराष्ट्रपति हैं।प्रो. ओम प्रकाश सिंह के इस मनोनयन पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।

You cannot copy content of this page