होनहारों ने काशी का बढ़ाया मान : ऋषभ बने डिप्टी एसपी, कृष्ण कुमार का जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के पद पर चयन
Varanasi : UP पीसीएस- 2022 का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस रिजल्ट की घोषणा के बाद काशी के ग्रामीण इलाकों में खुशी का माहौल है। चोलापुर के कटारी व लश्करपुर निवासी तीन होनहार छात्रों का चयन UPPAC में होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। क्षेत्र के लोग होनहारों के घर बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।
कटारी ग्राम निवासी ऋषभ यादव का चयन लोक सेवा आयोग में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर हुआ है। लश्करपुर निवासी कृष्ण कुमार यादव का चयन जिला उद्योग अधिकारी के पद पर, वहीं कटारी के ही विजय यादव का चयन जिला दिव्यांगजन अधिकारी के पद पर हुआ है। परिवार समेत ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना है। ऋषभ यादव चोलापुर के कटारी स्थित दीपराज इंटर कालेज में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद स्नातक की शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी व परास्नातक की शिक्षा चेन्नई यूनिवर्सिटी से प्राप्त किया। पिता तारकेश्वर यादव खेती के साथ व्यापार से जुड़े है। चयन होने पर चाचा माया शंकर यादव (प्रधानाचार्य) व गांव के दर्जनों ग्रामीण ने बधाई दी।
इसके आलावा लश्करपुर गांव के अमर ज्योति जोखन इंटर कॉलेज के प्रबंधक मार्कण्डेय यादव के चचेरे भाई कृष्ण कुमार यादव का चयन लोक सेवा आयोग में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के पद पर हुआ है। कृष्ण कुमार यादव की प्राथमिक शिक्षा क्वींस इंटर कॉलेज वाराणसी और आईआईटी कानपुर से हुई है। बीटेक कर चुके कृष्ण कुमार शुरू से ही मेधावी रहे हैं।