चांदमारी व बजरडीहा में नए थानों का प्रस्ताव : शिवपुर व लालपुर पांडेयपुर थाने होंगे स्थानांतरित, हरी झंडी का इंतजार
Varanasi : कमिश्नरेट के चांदमारी व बजरहीडा में थानों का निर्माण कराया जाएगा, इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेज दिया है। शिवपुर व लालपुर-पांडेयपुर थाने को स्थानांतरित करने पर भी विचार किया जा रहा है। मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद योजना मूर्तरूप लेगी।
जिले की आबादी बढ़ी है, ऐसे में थानों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। इसको देखते हुए भेलूपुर थाना अंतर्गत आने वाली बजरडीहा पुलिस चौकी को नया थाना और शिवपुर व कैंट थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों को काटकर चांदमारी में थाना बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। दरअसल, बजरडीहा काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है। यहां ला एंड आर्डर मेंटेन करना पुलिस के लिए हमेशा चुनौती होता है। थाना बनने से कानून व्यवस्था बनाए रखने में आसानी होगी।
इसके पहले भी वाराणसी के राजातालाब व चितईपुर पुलिस चौकी को थाना बनाया जा चुका है। पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन के अनुसार चांदमारी व बजरडीहा में थाना बनाने के लिए जमीन तलाशी जा रही है। इसके बाबत जिलाधिकारी से बात हुई है। जमीन की कमी शिवपुर थाने की बिल्डिंग को मल्टी स्टोरी और लालपुर-पांडेयपुर थाना को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है।