डग्गामारी का आरोप लगाकर प्रदर्शन : रोडवेज कर्मचारियों ने जताया विरोध, पुलिस के आश्वासन पर खत्म हुआ जाम
Varanasi : डग्गामारी से परेशान रोडवेज कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। कैंट स्टेशन और रोडवेज के इर्द-गिर्द संचालित डग्गामार वाहनों के विरुद्ध शुक्रवार को सुबह रोडवेज कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। सड़क पर उतरे चालक और परिचालकों ने बसों को खड़ी कर जाम लगा दिया।
तकरीबन एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पहुंचे SHO सिगरा धनंजय पांडेय ने कर्मचारियों को समझा बुझाकर शांत कराया। थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया।
दरअसल, कैंट डिपो के पास सुबह रोडवेज बस और एक आटो में हल्की टक्कर हो गई थी। मामला पुलिस चौकी तक पहुंचा। जहां थोड़ी देर बाद विषय बदल गया। क्षेत्र में डग्गामारी के मुद्दे पर सिपाही और रोडवेज कर्मचारी में बहस छिड़ गई। सिपाहियों के व्यवहार से अक्रोषित कर्मचारी सड़क पर उतर गए।
मुख्य प्रवेश द्वार पर गाड़िया लगाकर रोड जाम कर दिया। सुबह करीब 7.20 बजे से लेकर 8.15 बजे तक आवागमन बाधित रहा। पहुंचे सिगरा थाना प्रभारी धनंजय पांडेय और इम्प्लाइज यूनियन के बीच बात हुई। विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनने के बाद जाम समाप्त हुआ।
