एक तरफ विरोध, दूसरे तरफ मस्ती : पठान फिल्म बायकॉट के पोस्टर उड़ाए, मॉल के अंदर का वीडियो वॉयरल
Varanasi : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पठान मूवी का विरोध और समर्थन दोनों एक साथ देखने को मिला। एक तरफ मॉल के बाहर जहां बायकॉट पठान के पोस्टर उड़ाकर विरोध में नारे लगाए गए तो वहीं दूसरी ओर मॉल के अदंर फिल्म के गाने पर फैंस मस्ती करते हुए नजर आए। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है।

सिगरा स्थित आईपी मॉल पर हिंदू संगठनों द्वारा पठान फिल्म पोस्टर पर बायकॉट लिखकर उड़ाया गया। फिल्म में हिंदू भावनाओं को आहत करने का दृश्य और डायलाग पर आपत्ति जताई। कहा कि बॉलीवुड में एक ऐसा समूह है जो जानबूझ कर हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ करता है। यह फिल्म उसी तरह के लोगों की सोच का हिस्सा है। फिल्म देखने पहुंचे लोगों को पोस्टर बांटकर फिल्म न देखने की सलाह दी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया। फिल्म देखकर लौटे फैंस काफी मस्ती करते नजर आ रहे थे। युवाओं में पठान के लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। दूसरे मॉल, मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई ताकि शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे।