लोक सेवा आयोग : MGKVP के कुलसचिव डॉ. साहब लाल मौर्या की बहू डॉ. ज्योति का चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयन

#Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. साहब लाल मौर्या की पुत्रवधू डॉक्टर ज्योति कुशवाहा का चयन चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुआ है। बुधवार को लोक सेवा आयोग का रिजल्ट घोषित होने के बाद डॉ. ज्योति कुशवाहा के घरवालों की खुशी का ठिकाना न रहा। मौजूदा समय में डॉ ज्योति पत्नी प्रभात कुमार मौर्या प्रतापगढ़ जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। आईएमएस बीएचयू की अंतिम वर्ष की छात्रा डॉ. ज्योति ने 93वां रैंक हासिल किया है।