तीन थाना क्षेत्रों में झगड़ा : संबंधित थानों तक पहुंची शिकायत, पुलिस को हमलावरों की तलाश
Varanasi : कमिश्नरेट के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटनाओं में कुछ लोगों को चोट आई। शिकायत संबंधित थानों की पुलिस तक पहुंची। तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
लल्लापुरा में मामूली मसले को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक युवक को चोट लगी। अरबाज (22) लल्लापुरा काजीपुरा खुर्द का रहने वाला है। वह काम करके वापस घर जा रहा था। क्षेत्र के ही कुछ लड़के उसे रोककर मजाक करने लगे। विरोध पर मनबढ़ों ने अरबाज को पीट दिया। सिर पर चोट लगी। पहुंची सिगरा पुलिस जख्मी युवक को थाने ले गई। हमलावर भाग निकले।

उधर, पुरानी रंजिश को लेकर अनिल कुमार (25) को पीट कर हमलावरों ने जख्मी कर दिया। लोगों ने झगड़ा होते देख आदमपुर पुलिस को बताया। पुलिस के पहुंचते ही हमलावर गायब हो गए। जख्मी युवक का इलाज कराया गया। अनिल ने आदमपुर थाने में तहरीर दी है।
वहीं, मंडुआडीह ROB के नीचे सब्जी मंडी के पास दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मारपीट में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग शामिल थे। पता चलने पर मंडुआडीह पुलिस पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर झगड़ा करने वालों की तलाश की जा रही है। मारपीट की तीनों घटनाएं रविवार देर शाम से लगायत रात तक की हैं।