दंगे से निपटने के लिए फील्ड में RAF जवान : एरिया की भौगोलिक स्थिति जानी, 09 तस्वीरों में देखें फोर्स की तैयारी
Varanasi : गृह मंत्रालय और पुलिस महानिरीक्षक आरएएफ सेक्टर नई दिल्ली के आदेश पर दंगा की स्थिति में प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से आरएएफ के डिप्टी कमांडेंट ने कमिश्नरेट वाराणसी के वरुणा जोन के मंडुआडीह SO राजीव कुमार सिंह के साथ भौगोलिक और क्षेत्रीय स्थितियों का जायजा लेने के लिए आरएएफ जवानों के साथ रूट मार्च किया।









गृह मंत्रालय और पुलिस महानिरीक्षक आरएएफ सेक्टर नई दिल्ली के आदेश पर दंगा की स्थिति में त्वरित नियंत्रण के उद्देश्य से आरएएफ 91 बटालियन की B कम्पनी के कम्पनी कमांडर डिप्टी कमांडेंट रामप्रकाश यादव निरीक्षक भरत सिंह के नेतृत्व में परचितिकरण अभ्यास वाराणसी में शुरू हुआ। इस क्रम में वरुणा जोन के विभिन्न थानों पर प्रयागराज से आई आरएएफ की टीम मंडुआडीह थाने पहुंची। SO राजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, उपनिरीक्षक ब्रजेश सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा आरएएफ के जवानों के साथ थाने पर अभ्यास में सहयोग किया गया। इस दौरान आरएएफ बटालियन के द्वारा क्षेत्र की भौगोलिक, सामाजिक, क्षेत्रीय, अभिलेखीय परिस्थितियों का रूट मार्च कर परिचितिकरण का अभ्यास किया गया।
