Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

बिजली विभाग के विजिलेंस टीम की छापेमारी से हड़कंप : 7 बिजली चोरों पर FIR, 8 बकायेदारों की बिजली काटी गई

Varanasi : बिजली चोरी करने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि बीजेपी विभाग के विजिलेंस की टीम अब भोर में छापेमारी कर रही है। अगर आप बिजली चोरी कर रहे हैं तो सुधर जाएं, नहीं पता चलेगा आप नींद में हैं और आपके घर छापा पड़ गया। ऐसा हम नहीं कहते, बिजली विभाग के लोग इस तरह की कार्रवाई शुरू कर दिए हैं। छापेमारी करने वाली टीम में शामिल लोगों का कहना था कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

दरअसल, पानदरीबा, चेतगंज, हबीबपुरा, सेनपुरा, दलहट्टा में आज भोर में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने छापा मारा। छापेमारी में आधा दर्जन लोग गलत तरीके से बिजली का इस्तेमाल करते हुए पकड़े गए। भोर में पहुंची विजिलेंस टीम और फोर्स को देखकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। टीम में शामिल लोगों ने वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ एविडेंस के लिए फोटोग्राफी भी कराई।

छापेमारी करने वाली टीम में शामिल लहुराबीर एसडीओ अमित त्रिपाठी ने बताया कि पिछले कई दिनों शिकायत मिल रही थी और भोर में छापे मारी कर आधा दर्जनों लोग अवैध रूप से डारेक्टर कटिया कनेक्शन करते पकड़े गए, और बताया कि 7 पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई साथ ही बताये की 8 बकायेदारों की लाइट काटी गई साथ ही 11 लाख की वसूली की गई

You cannot copy content of this page