Rain in Varanasi : Purvanchal के मौसम का मिजाज बदला, बनारस में जमकर बरसे बादल, तापमान में गिरावट
Varanasi News : पूर्वांचल के मौसम का मिजाज गुरुवार को खुशनुमा रहा। देर शाम वाराणसी में बादल जमकर बरसे। जिससे तापमान में गिरावट आई। सुबह भी बरसात हुई थी।
IMD के अनुसार, आज वाराणसी और आस पास के क्षेत्रों में देर शाम एक बार फिर बारिश के आसार थे।

बादलों की आवाजाही दिन भर बरक़रार है। अगर बात आईएमडी की वेबसाइट और मौसम वैज्ञानिकों की करें तो सुबह ही आगाह कर दिया गया था कि आज शाम फिर से गरज चमक के साथ बरसात हो सकती है।