युवती को दौड़ाया, लोगों ने बचाया : कार सवार युवकों की पिटाई, सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस इकट्ठा कर रही जानकारी
Varanasi : मंडुआडीह के शिवदासपुर स्थित एक अपार्टमेंट में जा रही एक युवती से कार सवारों ने चांदपुर इंडस्ट्रियल इस्टेट के चेतना नगर में छेड़छाड़ करने की कोशिश की। युवती के चीखने-चिल्लाने पर घबराए युवक अपनी कार में भागने की कोशिश करने लगे।
शोर सुनकर जुटे क्षेत्रीय लोगों ने कार सवारों की जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी पर मंडुआडीह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ में उपद्रव कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस घटना की सच्चाई पता करने की कोशिश कर रही है।
पकड़े गए लोगों को मंडुआडीह पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मंडुआडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर पकड़े गए लोगों पर विधिक कार्रवाई की जायेगी। प्रकरण की जानकारी होने के बाद देर रात थाने पर एडीसीपी वरुणा प्रबल प्रताप सिंह भी पहुंचे थे।