Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट धर्म-कर्म 

Rangbhari Ekadashi 2023 : बाबा काल भैरव ने भक्तों के साथ खेली होली, मनाया गया अबीरोत्सव, डोला यात्रा निकाली गई, तस्वीरों के जरिए आप भी करिए दर्शन

Varanasi : औघड़दानी भूत भावन भगवान आशुतोष की नगरी में रंगभरी एकादशी से माहौल होलीयाना हो गया। श्रीकाशीविश्वनाथ माता गौरा की विदाई कराने पहुंचे। रंगभरी एकादशी से बनारसी होली की मस्ती में डूब गए। घाट-पाट, गली-नगर, चट्टी और चौराहों पर अबीर-गुलाल उड़ने लगे। रंगभरी एकादशी पर शुक्रवार को काशी के कोतवाल बाबा श्रीकालभैरव ने भी भक्तों संग होली खेली। बनारसियों को होली खेलने की अनुमति दी। हर बार की तरह इस बार भी रंगभरी एकादशी पर श्रीदत्तात्रेय जनकल्याण समिति की तरफ से महंत राजेश्वरानंद सरस्वती की अगुआई में बड़ी पियरी चौखंडीवीर स्थित ‘कोतवाल बाबा’ (श्रीकालभैरव) के मंदिर में विविध आयोजन किए गए। महंत राजेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि सुबह बाबा को पंचामृत स्नान कराया गया। षोडशोपचार पूजन हुआ। सिंदूर लेपन के बाद रजत मुखौटा धारण कराकर बाबा का गेंदा, गुलाब, नीलकंठ, श्रीकांत आदि फूल-मालाओं से श्रृंगार किया गया। शाम तकरीबन 5 बजे से अबीरोत्सव के साथ बाबा का डोला यात्रा निकला। हर साल की तरह इस साल भी डोला यात्रा के आगे नगाड़े की थाप पर थिरकते हुए किन्नर चल रहे थे। डोला यात्रा में शामिल लोग पारंपरिक रास्तों से होकर वापस मंदिर पहुंचें। श्रीदत्तात्रेय जन कल्याण समिति की ओर से इस अवसर पर प्रसाद वितरित किया गया। ढोला यात्रा में रतन सिंह, शैल, सिंह, पुजारी शुभम मिश्रा, सत्यम मिश्रा, विनीत, आकाश, अनुराग अभिषेक, रवि यादव, दिनेश यादव आदि शामिल थे।

You cannot copy content of this page