Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट धर्म-कर्म 

Rangbhari Ekadashi 2023 : गौने में निकली भव्य पालकी यात्रा, 09 तस्वीरों में देखें बनारसी रंगभरी एकादशी

Varanasi : रंगभरी एकादशी के अवसर पर शहावाबाद ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल की देखरेख में उनके आवास से शुक्रवार को विगत कई वर्षों से चली आ रही परंपरा अनुसार बाबा भोलेनाथ तथा माता गौना के दौरान डमरु दल शंखनाद दलदल त्रिशूल दल, गाजे-बाजे के साथ पुष्प वर्षा व अबीर गुलाल उड़ाते हुए बाबा भोलेनाथ और माता गौरा की पालकी शोभायात्रा निकाली गयी। यह पालकी यात्रा शहावाबाद से प्रारंभ होकर दरेखू, नाटापुर, सागरपुर, नेरापुर, बीकापुर होते हुए दरेखू स्थित प्राचीन शिवधाम मंदिर पर पहुंचा जहां पर जिगर मिश्रा, कपिल मिश्रा, शिवम मिश्रा आदि वैदिक ब्राह्मणों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ बाबा भोलेनाथ और माता गौरा का गौना संपन्न कराया गया। इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीण दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्य रूप से अध्यक्ष दीपक जायसवाल, ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल, पंकज मिश्रा, गोपाल मोदनवाल, दीपक सिंह, सुशील गुप्ता शिवम मिश्रा, हरिशचंद जायसवाल, नन्हे सिंह, सोनू जायसवाल, अरविंद कुमार, आदि लोग शामिल रहे।

You cannot copy content of this page