ATS-NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी : वाराणसी से PFI के दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ, टेरर फंडिंग से जुड़ा है मामला
Varanasi : यूपी एटीएस-एनआईए ने गुरुवार की सुबह वाराणसी के आदमपुर और जैतपुरा क्षेत्र में छापा मारकर पीएफआई के दो संदिग्ध को पकड़ा है। दोनों से फिलहाल पूछताछ चल रही है। पीएफआई के खिलाफ पूरे देश में कार्रवाई चल रही है। पूरा मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई करते हुए उन्हें लखनऊ ले जाया जाएगा। आतंकी गतिविधियों और इनके अंजाम देने वाले तथा इनके मददगारों के खिलाफ केंद्र के साथ उत्तर प्रदेश सरकार बेहद सख्ती दिखा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस पूरी कार्रवाई को बेहद गुप्त रखा गया है। सुबह ही एटीएस की टीम दोनों क्षेत्रों में पहुंची और दो संदिग्ध को पकड़कर अपने साथ ले गई।
इस संबंध में पीएफआई और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी जारी है। इन पर टेरर फंडिंग और कैंप चलाने में आतंकियों की मदद का आरोप है। यूपी में लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, बहराइच के अलावा मेरठ और नोएडा भी छापेमारी की गई है।
आतंकी गतिविधियों और इनके अंजाम देने वाले तथा इनके मददगारों के खिलाफ केंद्र के साथ उत्तर प्रदेश सरकार बेहद सख्ती दिखा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। टेरर फंडिंग को लेकर पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दफ्तरों में देश भर में छापामारी हुई।