तख्ती लेकर थाने पहुंचा 25 हजार रुपये का इनामी : लिखा था- मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारना, लूटकांड के आरोपी ने किया सरेंडर
Chandauli : ‘साहब मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो’। इस आशय की तख्ती लिए युवक मंगलवार की सुबह अलीनगर थाने पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे अपनी कस्टडी में ले लिया। थाने पहुंचे युवक की जब पुलिस ने पहचान तो वह 25 हजार का इनामिया फरार लुटेरा आशीष विश्वकर्मा पुत्र शम्भू विश्वकर्मा निवासी परसिया थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर निकला। आशीष ने हाल ही में वाराणसी के मिर्जामुराद में हुई 64 हजार 700 रुपये की लूट में भी अपना हाथ होना स्वीकारा है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी अलीनगर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में चंदौली पुलिस द्वारा अपराधियों-वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही।

दबिश के भय से 17 मार्च 2022 को थाना मुगलसराय चंदौली अन्तर्गत कैलाशपुरी शिव मंदिर के पास महिला के गले से सोने का चेन छीनकर फरार होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 84/22 धारा 392 IPC और 31 मार्च 2022 की रात्रि को थाना मिर्जामुराद वाराणसी स्थित पेट्रोल पंपकर्मी से लूट करने के संबंध में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या

– 66/22 धारा 392 IPC का 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित वांछित शातिर लुटेरा आशीष विश्वकर्मा पुत्र शम्भू विश्वकर्मा निवासी परसिया थाना अदलहाट मिर्जापुर द्वारा मंगलवार को थाने पर अपने किए अपराधों के प्रति मांफी मांगते हुए आत्मसमर्पण किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।