Varanasi : रील लाइफ के actors के बीच हुआ रियल झगड़ा, इस Bhojpuri actress ने गायक रितेश पांडेय पर लगाये गम्भीर आरोप
Varanasi : पहले मारपीट, गाली गलौज, एक्शन फिर थाने पर हिरोइन के द्वारा गद्दार के खिलाफ प्रार्थना पत्र देना अमूमन फिल्मों में देखा जाता है, लेकिन वाराणसी जिले के सारनाथ थाने पर रील लाइफ से जुड़े दो कलाकारों के बीच हुई रियल फाइटिंग का मामला जब पहुंचा तो पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। थाने पर हीरोइन के द्वारा प्रार्थना पत्र गद्दार के खिलाफ नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्मों में गायक और हीरो का किरदार निभाने वाले रितेश पाण्डेय के खिलाफ दिया गया। भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह का आरोप है कि रितेश पाण्डेय के द्वारा उनके साथ शूटिंग के दौरान गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट की कोशिश भी की गई है।
सारनाथ पुलिस इस मामले में अक्षरा सिंह से तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है। भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह और गायक रितेश पांडेय के बीच का विवाद शनिवार को पुलिस तक पहुंच गया। अक्षरा सिंह की ओर से सारनाथ थाने में रितेश के खिलाफ तहरीर दी गई है। अक्षरा ने तहरीर में लिखा है कि तिलमापुर (सारनाथ) में एक स्टूडियो में वह शूटिंग के लिए आई थीं। शनिवार को शूटिंग के दौरान स्टूडियो में आकर रितेश ने उनके साथ गालीगलौज की और मारपीट का प्रयास किया। इसके साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से वह अवाक रह गईं। सारनाथ पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री अक्षरा सिंह से तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ के लिए रितेश पाण्डेय को थाने पर बुलाया गया है।
