उमस से राहत : प्री मानसून की दस्तक, बारिश से मौसम खुशनुमा, बदला मौसम का मिजाज
Varanasi : रविवार के बाद सोमवार की दोपहर हुई बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दिलाई। रविवार को प्री मानसून की दस्तक के बाद सोमवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने के बाद 11 बजे नम हवा के बीच गरज-चमक के साथ हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है।
शहरी और देहात इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने के बाद उमस भी अब कुछ कम हो गई है। तापमान के घटने का क्रम भी जारी है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि इस बार मानसून के भी समय से वाराणसी सहित पूर्वांचल में पहुंचने और अच्छी बारिश के भी आसार हैं। 20 जून तक प्री मानसून की बारिश होती रहेगी।
