Breaking Education Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट काशी-तमिल समागमम् 2022 

काशी में जुटेंगे देश के नामी कवि : ससंवि के 66वें स्थापनोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे

Varanasi : आगामी 24 मार्च को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 66 वें स्थापनोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के पाणिनी भवन सभागार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के कई नामी कवि शामिल होकर अपनी प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन का कार्यक्रम अन्तरराष्ट्रीय त्रिवेणी कवि एवं इस विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पद्मश्री, प्रो. अभिराज राजेन्द्र मिश्र के अध्यक्षता में संपन्न होगा।

विश्वविद्यालय के स्थापनोत्सव के कार्यक्रम देश के प्रसिद्ध कवि अपने काव्य पाठ से कण्ठ के अमृत धार का प्रवाह करेंगे। कार्यक्रम को लेकर कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कवियों ने आग्रह को स्वीकार कर लिया है। 24 मार्च को शाम 3 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, भारतीय ज्ञान परम्पराकेन्द्र एवं उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्यविषय , G-20 एवं वसुधैव कुटुम्बकम् स्वतन्त्रता का अमृतवर्ष, नवशिक्षानीति, काशी तमिलसंगमः के अन्तर्गत आयोजित होगा।

कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय का 66 वां स्थापनोत्सव के सप्ताहभर पहले से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शुरू होगा। 16 से 18 मार्च तक विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कार्यशाला, 24 मार्च को अखिल भारतीय कवि सम्मलेन, अष्टावधान तथा अभिज्ञान शाकुन्तल पर संस्कृत नाटक भी होने जा रहा है। जिसमें देश के उच्च स्तरीय कलाकार अभिनय में सहभाग करेंगे।

You cannot copy content of this page