Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट 

लोगों से गंदगी न करने की गुजारिश : नगर निगम की टीम ने कई दुकानदारों का चालान काटा, बोले जोनल अधिकारी पीके द्विवेदी- जनता और सरकारी मिसनरी के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बन सकता है बनारस

Varanasi : 2022 की स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में प्रथम पायदान पर खड़ा होने के लिए वाराणसी शहर में चारो तरफ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर निगम के जोनल अधिकारी पी.के. द्विवेदी ने टीम के साथ शिवपुर में अभियान चलाया और जनता से अपील किया कि वाराणसी स्वच्छता के प्रथम श्रेणी में लाने के लिए आप सभी सहयोग करें।

इस दौरान ठेला, पटरी और स्थाई दुकानदारों से कहा कि वे सड़क पर गंदगी न फैलायें।दुकानों के सामने डस्टबीन रखें और कूड़ा उसमें ही फेकें।

शिवपुर गिलट बाजार से रेलवे क्रासिंग तक चले इन अभियान में कई दुकानदारों का चालान कटा और कई को हिदायत दे कर छोड़ा गया।

इस दौरान जो ठेला-पटरी के दुकानदार सड़क पर स्थाई रूप से अतिक्रमण कर लिए थे उनके अतिक्रमण को तोड़ा गया। जोनल अधिकारी पी.के. द्विवेदी के साथ सेनेटरी इंस्पेक्टर और नगर निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा।

You cannot copy content of this page