दूसरे राजनीतिक दल के समर्थन पर शोध छात्र की बेल्ट से पिटाई : थाने में पड़ी तहरीर, शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस कर रही जांच
Varanasi : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शोध छात्र राजेश कुमार का आरोप है कि एक राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करने पर BHU के एक छात्र ने गाली-गलौज करने के बाद बेल्ट से पिटाई किया। बकौल वादी, राजेश 15 मार्च को विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से सहायक प्रोफेसर की परीक्षा देकर लौट रहे थे। यात्रा के दौरान BHU में पढ़ने वाला आरोपी छात्र भी मिल गया।

वह राजनीति मुद्दे पर बात करने लगा। राजेश ने अपने को एक राजनीतिक पार्टी का समर्थक बताया। आरोप है, आक्रोशित होकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए ट्रेन में आरोपी छात्र गाली गलौज करने लगा। बनारस (मंडुआडीह) रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद बेल्ट निकालकर पिटाई करने लगा। लंका पुलिस तहरीर मिलने के बाद जांच कर रही है। राजेश मिर्जामुराद के गौर गांव के रहने वाले हैं।