बुद्धि-शुद्धि के लिए शोध छात्रों ने अखंड रामायण पाठ किया: परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर तीसरे दिन भी जारी है छात्रों का धरना
Varanasi : BHU के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर हिंदी विभाग के शोध छात्रों का धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को सद्बुद्धि के लिए श्रीरामचरित मानस का पाठ किया। दो दिन से लगातार विरोध प्रदर्शन के बावजूद पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नही की तो छात्र-छात्राओं ने विरोध का अनोखा रास्ता अख्तियार किया। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर बाकायदा बैठकर अखंड रामायण का पाठ शुरू कर दिया। छात्रों ने बताया कि धरने के दौरान आज भी दो छात्र एवं एक छात्रा की तबियत खराब हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पाने और कथित रूप से निष्कासित पांच छात्रों को भी शामिल करके डीआरसी करवाने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं।

गौरतलब है कि पीएचडी के पांच छात्रों के निकाले जाने से छात्र नाराज हैं। पीएचडी के कुल 73 छात्र हैं। छात्र-छात्राओं का कहना है कि प्रवेश लेने के छह माह बाद किसी छात्र का बाहर करना उचित नही है। छात्र न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखेंगें।
