वरूणा जोन के चार दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल: जाने किसको कहां मिली तैनाती
Varanasi: वरुण जोन के चार दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। डीसीपी वरूणा जोन आरती सिंह ने मंगलवार की देर रात तीन दारोगाओं को पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी जबकि एक दारोगा को चौकी प्रभारी से हटाकर थाने से सम्बद्ध कर दिया गया।
डीसीपी वरूणा जोन के आदेश के मुताबिक चोलापुर थाने की दानगंज चौकी प्रभारी रहे अरूण प्रताप सिंह को से शिवपुर थाने से सम्बद्ध कर दिया गया है। इसके अलावा शिवपुर थाने पर तैनात रहे दरोगा कुलदीप मिश्रा को चौकी प्रभारी मड़ौली और मड़ौली चौकी प्रभारी रहे सौरभ पांडेय को फुलवरिया चौकी प्रभारी बनाया है। इसके अलावा फुलवरिया चौकी प्रभारी पंकज कुमार राय को दानगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है।