Result Declared: अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयोजित हुई थी लिखित परीक्षा
Varanasi : बीते 16 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच छावनी में अग्निवीरों के लिए आयोजित भर्ती रैली के बाद हुई लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। अग्निवीरों की परीक्षा 15 जनवरी को हुई थी। सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के परिणाम सैन्य मुख्यालय से जारी कर दिये गये हैं। सेना भर्ती कार्यालय ने सफल अभ्यर्थियां को 2 फरवरी को सुबह 9 बजे से कार्यालय अवधि के बीच छावनी स्थित कार्यालय में रिपोर्ट करने को कहा है। अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ पहुंचकर रिपोर्ट करना है।