Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

रिटायर वनकर्मी ने ट्रेन से कटकर दी जान : परिवार के लोग बेसुध

Varanasi : मिर्जामुराद के चित्तापुर गांव के पास रेल लाइन सोमवार की रात वन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी श्याम बिहारी यादव (66) ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खजुरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्वजनों का कहना रहा कि वृद्ध की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मृतक को चार पुत्र हैं।

मिर्जामुराद के भिखारीपुर गांव निवासी श्याम बिहारी वन विभाग में माली के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद घर पर रह रहे थे। सोमवार की रात भोजन करने के बाद सो गए थे। मंगलवार को सुबर घर से करीब एक किमी दूर चित्तापुर रेल लाइन पर ट्रेन से कटा पड़ा उनका शव मिला। टहलने निकले ग्रामीणों की नजर जब क्षत-विक्षत शव पर पड़ी तो स्वजनों को सूचना दी गयी। वृद्ध के मौत की खबर लगते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।

You cannot copy content of this page