Revealed : शराबखोरी के फेर में ही हुई थी मुर्गा कारोबारी की हत्या, साथी ने बताया ज्यादा शराब पीने पर उतारा मौत की घाट

Varanasi : बीते बुधवार को शिवपुर थाना अंतर्गत बाईपास मार्ग पर एक ढाबा के समीप शराब पीने के दौरान मनीष सोनकर नामक युवक के हत्या के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को दूसरे आरोपी काकू सोनकर भी धर-दबोचा। जबकि पहले आरोपी सुरेश सोनकर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि मनीष व मुख्य आरोपित काकू के बीच पुरानी रंजिश थी।

कैंट सीओ मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया। घटना वाले दिन ढाबा के समीप मृतक मनीष द्वारा नशे की हालत में दोबारा शराब मंगाने का विरोध करने पर कहासुनी हुई। इसके बाद ईंट से उसके के सिर पर वार करके काकू ने मौत के घाट उतार दिया। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। आरोपित काकू ने मनीष पर एक मिनट तक वार करता रहा। काकू और मनीष में अक्सर लड़ाई होती रहती थी।