Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

समीक्षा और स्थलीय निरीक्षण : सचिव नगर विकास बोले- G20 की सभी तैयारियां 5 जून तक पूरी कर ली जाएं

Varanasi : जी-20 की तैयारियों की समीक्षा करने और स्थलीय निरीक्षण करने के लिए सचिव नगर विकास रंजन कुमार बनारस पहुंचे। सर्किट हाउस के सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागवार समीक्षा की।

सचिव नगर विकास द्वारा शहर में कम से कम एक स्थान पर ऐसा आइकानिक और ऐतिहासिक स्तम्भ स्थापित करने के लिए जोर दिया गया जिसपर जी-20 का विवरण दर्ज किया गया हो। जो सदियों तक बनारस में हुए गौरवशाली आयोजन की याद दिलाता रहे।

नगर निगम के कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने सड़क, पटरी, डिवाइडर, लाइटिंग तथा घाटों के विकास और सौन्दर्यीकरण की विस्तृत जानकारी दी। नगर निगम के चीफ इंजीनियर ने बताया कि चार दिनों में घाट का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। राजघाट से नमोघाट तक फसाड लाइटिंग का कार्य पूरा हो चुका है।

पीडब्ल्यूडी के द्वारा जी-20 के चिन्हित मार्ग अतुलानन्द-ताज होटल- चौकाघाट- नमोघाट-सारनाथ की सड़कों का निर्माण कार्य, सुदृढ़ीकरण, सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। सड़कों के किनारे पेवमेंट कार्य भी कराये जाने का निर्देश दिया गया। आशापुर-पुलिस लाइन मार्ग के किनारे के नाले को ढ़कने के लिए निर्देशित किया गया।

विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर को कवर करने के लिए लोहे की जाली लगाने का निर्देश सचिव नगर विकास द्वारा दिया गया।

औद्यानिक विभाग द्वारा सौंदर्यीकरण के लिए गमलों, डिवाइडर और पार्कों आदि स्थानों पर अच्छे पेड़ पौधे लगाने का निर्देश दिया गया।

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा करायी जा रही पेंटिंग को थीमेटिक आधार पर कराने का निर्देश दिया।

सचिव द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों का पर्यवेक्षण कराते हुए 5 जून तक पूरा कराने की हिदायत दी।

संस्कृति विभाग को कलाकारों के चयन कर उनके कार्यक्रम निर्धारित करने और स्टेज आदि तैयार रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा पर्यटन व अन्य सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, नगर आयुक्त सीपू गिरि, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण, सीडीओ हिमांशु नागपाल सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page