REVIEW : Industrial Area पहुंचे DM, उद्यमियों से बात कर जानी उनकी परेशानियां
हालात से हुए रूबरू, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रामनगर इण्डस्ट्रियल एरिया स्थित में आरएएस पोलीटैक्स प्राइवेट लि. एवं औद्योगिक आस्थान चांदपुर का जायजा लिया। निरीक्षण में पाया गया कि रामनगर इण्डस्ट्रियल एरिया स्थित पोलीटैक्स प्राइवेट लि. द्वारा पीपी बैग का निर्माण किया जाता है, जो मुख्य रूप से एसीसी एवं अल्ट्राटेक सीमेन्ट, शुगर कम्पनी, भारतीय खाद्य निगम को आपूर्ति किये जाते हैं। इस इकाई द्वारा यूरोप एवं अमेरिका के लिए निर्यात भी किया जाता है। प्राइवेट लि. द्वारा विभिन्न प्रकार के मशीनों से पॉलीवैग का निर्माण, प्रिंटिंग तथा अत्याधुनिक मशीनों से अन्य प्रकार के उत्पादकों का निर्माण कराया जा रहा था।
अधिकारियों एवं उद्यमियों द्वारा बताया गया कि रामनगर की इस इकाई द्वारा लॉकडाउन के उपरान्त लगभग 300 श्रमिकों को रोजगार का अवसर प्रदान किया गया है। ये सभी श्रमिक वर्तमान में भी इकाई में कार्य कर रहे हैं।
औद्योगिक आस्थान, चांदपुर स्थित निर्यातक इकाई में. बनारस बीड्स लिमिटेड द्वारा ग्लास बीड्स का विनिर्माण एवं अमेरिका, यूरोप में निर्यात किया जाता है। औद्योगिक गतिविधियों को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित कराये जाने के उद्देश्य से यह भ्रमण किया गया, ताकि उत्पादन व रोजगार आरम्भ हो एवं विभिन्न प्रकार के राजस्व की प्राप्ति हो सकें। इकाई परिसरों में सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क, सेनेटाइजर एवं सेनेटाइजेशन की व्यवस्था का भी अवलोकन डीएम ने किया। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने उद्यमियों से उद्योगों को पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करने पर बल दिया। ताकि प्रवासी श्रमिकों को भी ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जा सके। वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा घोषित एमएसएम ई. प्रोत्साहन पैकेज के संबंध में उद्यमियों द्वारा प्राप्त किये जा रहे लाभों के संबंध में जानकारी ली गयी। उद्यमियों को आश्वस्त किया गया कि इससे संबंधित स्थानीय समस्याओं का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। उपस्थित उद्यमियों से औद्योगिक गति बढ़ाने के लिए क्या सुझाव हो सकते हैं, इस पर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई कराये जाने और औद्योगिक गति बढ़ाये जाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया।
