मुकदमा दर्ज कराने के बाद इनाम रखा : सीसीटीवी फुटेज में दुपहिया पार करने वाले की करतूत कैद
Varanasi : शिवपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर में किराए पर रह रहे करुणेश तिवारी प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक हैं। काफी समय से अरविंद सिंह के मकान में रह रहे हैं। बीते दिन उनके यहां एक अनजान व्यक्ति आया। झांसा देकर उनसे उनकी स्प्लेंडर बाइक का रेट लगाकर खरीदने की जिद करने लगा।
शिक्षक ने गाड़ी न बेचने की इच्छा जाहिर की। रोड पर घर के कुछ निजी कार्य में विलंब होने कह कर जाने लगे। ठग ने उन्हें रोड पर छोड़ने का आग्रह किया। शिक्षक उसे रोड पर उतारकर पहले से दिए हुए गद्दे को लेकर गाड़ी के पीछे बांधने लगे। वह गाड़ी को चेक करने के बहाने स्टार्ट करने लगा। देखते ही देखते चकमा देकर गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया।
शिक्षक अपनी गाड़ी आंखों से ओझल देख सन्न रह गए। शिक्षक ने उचक्के को पकड़वाने वाले को 10000 रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।