Breaking Crime Lucknow Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

बेहतर पुलिसिंग का इनाम मिला : इंस्पेक्टर सिद्धार्थ मिश्रा को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, JCP ने किया सम्मानित

Lucknow : राजधानी लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर ने इंस्पेक्टर सिद्धार्थ मिश्रा को अति उत्कृष्ट सेवा पदक लगा कर शुभकानाए दीं। ये पदक बनारस में तैनात रहे इंस्पेक्टर सिद्धार्थ मिश्रा को उनके अच्छे कार्यों और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए दिया गया। इस समय लखनऊ पश्चिमी के सहादतगंज थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा हैं। दरअसल, ग्रह मंत्रालय भारत सरकार का उत्कृष्ट सेवा पदक पाना गर्व की बात है। लखनऊ में ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डीया के हाथों से उन्हें उत्कृष्ट सेवा पदक मिला। ज्वाइंट कमिश्नर ने अपने हाथों से वर्दी पर पदक लगाया। शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर आईपीएस डीसीपी पश्चिम लखनऊ एस. चनप्पा, एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी बाजारखाला सुनील शर्मा और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने इंस्पेक्टर सिद्धार्थ मिश्रा को उत्कृष्ट सेवा पदक की बधाई दी। इंस्पेक्टर सिद्धार्थ मिश्रा ने भविष्य में इसी तरह अच्छे कार्य करने की बात कही।

You cannot copy content of this page