Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

BHU में धरनारत छात्र-छात्राओं से मिलने पहुंची रीबू श्रीवास्तव: बोली – छात्राओं की इस लड़ाई में करेंगे हर संभव मदद

Varanasi : समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रीबू श्रीवास्तव बीएचयू में वीसी आवास के सामने धरना दे रहे छात्र-छात्राओं से मिलने पहुंची। इस दौरान उन्होंने बीएचयू कैंपस में छात्राओं के साथ हो रही छेड़खानी की घटना को लेकर सरकार और बीएचयू प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में बीते एक महीने के अंदर छेड़खानी की दर्जनों घटनाएं घट चुकी है। अब बेटियां ना विश्वविद्यालय में सुरक्षित है ना सड़कों पर और न ही स्कूल, कॉलेजों में। इस विषय पर बहुत जल्द बीएचयू वीसी से मुलाकात कर छात्राओं की मांग उनके समक्ष रखेंगे। उन्होंने छात्राओं की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

बता दें कि, बीते 25 जनवरी को विश्वविद्यालय की एक दृष्टिबाधित छात्रा के साथ एक युवक ने छेड़खानी कर दिया। इसके बाद से ही बीएचयू के छात्र नाराज होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page