गांव के बाहर गाड़ी गई थी ऋचा की लाश : फरार देवर पकड़ा गया, दिसंबर में हुई थी हत्या
Varanasi : चौबेपुर थाने की पुलिस ने बरियासनपुर रिंग रोड से हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। SO चौबेपुर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मुस्तफाबाद गांव में दिसंबर में ऋचा उर्फ जूही नामक महिला का रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी थी।

श्रृचा की लाश गांव के बाहर गाड़ी गई थी। हत्या में वांछित देवर राजेश यादव तभी से फरार था। पता चलने पर उसे बरियासनपुर गांव के पास रिंग रोड से गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया।