रिंगरोड : हाइवे किनारे मकानों पर चला बुलडोजर, खेतों को भी कराया गया खाली
Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव के पास बुधवार को भी हाइवे एनएच 2 के किनारे बन रहे रिंगरोड और रिंगरोड के फ्लाईओवर निर्माण कार्य में बाधक बने मकानों पर निर्माण कार्य मे लगी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स कंपनी द्वारा बुलडोजर मशीन व जेसीबी चलाकर मकानो को ढहाया गया। रिंगरोड की परिधि में आए बगीचे के पेड़ को भी मशीन से गिराने के साथ ही किसानों के खेत को भी खाली कराया गया।
कंपनी द्वारा कुछ महीने पहले निर्माण कार्य शुरू करने पर किसानों ने मौके पर जुट विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया था, जिस पर एनएचएआई के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच किसानों को समझा-बुझाकर भूमि का मुआवजा देने का आश्वासन दिया था। एनएचएआई द्वारा किसानों को भूमि की मुआवजा राशि दे दी गई है। बुलडोजर देख कुछ भवन स्वामियों ने खुद ही मजदूरों को काम पर लगा कर अपने मकान को तुड़वाना शुरू कर दिया है।