@aajexpressdgtl Exclusive : काशी में गंगा स्नान व बाबा विश्वनाथ के रुद्राभिषेक करने की ऋषि कपूर ने जताई थी इच्छा : रतीशंकर त्रिपाठी

एक फ़िल्म के शूटिंग के दौरान सेट पर कही थी यह बात

रणबीर ने वीडियो कॉल के द्वारा दिखाया था बाबा दरबार

गुरुवार को मुम्बई के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस

#Varanasi : भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये हफ्ता एक बुरे सपने की तरह चल रहा है। बुधवार को शानदार कलाकार इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कहा और अब गुरुवार को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया। बुधवार को ही ऋषि कपूर को मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। गुरुवार को वह दुनिया छोड़ कर चले गए। ऋषि कपूर 67 साल के थे। कैंसर से पीड़ित थे। ऋषि कपूर के दोस्त, रिश्तेदार और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘वो ऋषि कपूर गए अभी उनका निधन हुआ मैं टूट गया हूं’।

लम्बे समय से रंगमंच से जुड़े बनारस के रंगकर्मी रती शंकर त्रिपाठी ने उनके निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रती शंकर ने पुरानी यादों को साझा करते हुए बताया कि वो रणबीर कपूर के साथ अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। ऋषि कपूर सेट पर आए और बातचीत अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि काशी आकर गंगा स्नान व बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक करने का बहुत मन है। पर उनका किसी न किसी कारण कैंसिल हो जा रहा था। यह तब की बात है जब वह बीमार नहीं थे। 

रतीशंकर त्रिपाठी

हसमुख और दिलखुश मिजाज के थे

रती शंकर ने बताया कि जब भी मैं उनसे मिलता था या जब भी फोन पर बाते होती थी। मैं हमेशा उनको काशी आने को बोलता था। वह हमेशा मुस्कुरा कर कहते थे जल्द ही आऊंगा। जब भी मिलते थे एकदम दिलखुश मिजाज से मिलते थे। उनके संग बिताए पल को मैं कभी भी नहीं भूल पाऊंगा। बताया कि 20 वर्ष पूर्व एक धार्मिक यात्रा के समय वह सपरिवार बनारस आये थे। यहां पर उन्होंने पूजा पाठ किया था। उनके भाई रणधीर कपूर भी साथ में थे।

रणबीर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा दिखाया था बाबा धाम

उन्होंने बातचीत में बताया कि फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए उनके बेटे रणबीर कपूर व अभिनेत्री आलिया भट्ट बनारस आये थे। उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के साथ ही पिता के स्वास्थ्य कामना के लिए बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक भी किया था। मंदिर से बाहर निकलते वक्त उन्होंने ऋषि कपूर वीडियो कॉल करके बाबा दरबार का दर्शन कराया था। यह दृश्य देखकर ऋषि कपूर गदगद हो उठे थे। मुम्बई पहुंचने पर बाबा विश्वनाथ का प्रसाद भी दिया था।

रणबीर आलिया के संग रतीशंकर

फिल्म इंडस्ट्री को भारी क्षति

उन्होंने कहा कि अभी अभिनेता इरफान खान का जाना लोगों के लिए दुखदाई था कि उस पर अभिनेता ऋषि कपूर का निधन लोगों को बहुत खल रहा है। दोनों कलाकारों के निधन से पूरा फ़िल्म जगत शोक में है। दोनों ही अभिनेताओं से मेरे बहुत ही अच्छे व करीबी सम्बन्ध थे। उन्होंने कहा कला जगत के लिए बहुत बड़ा आघात है। अभी इरफान खान ने दुनिया से रुखसत लिया और फिर ऋषि कपूर का जाना हुआ।