Road accident : ट्रैक्टर की चपेट में आने से Bike सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Varanasi : बलरामगंज स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से रौना खुर्द गांव निवासी बाइक सवार नीरज उर्फ वीरू 25 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। वीरू अपनी मामी इंद्रावती के साथ दानगंज के रूपचंदपुर गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। बलरामगंज के पास अपनी मामी को उतार कर वीरू पेट्रोल लेने के लिए वापस जा रहा था। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के बाद वीरू जैसे ही आगे बढ़ा उसी दौरान पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ गया गया।
दुर्घटना में मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। सूचना पाकर चोलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और वीरू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।