असलहे के दम पर शराब कारोबारी से लूट : सफेद रंग की अपाचे बाइक सवार तीन बदमाश लूट ले गए इतने रुपये, मुकदमा कायम कर पुलिस तलाश में लगी
Varanasi : दिनदासपुर गांव के सामने बुधवार की सुबह तकरीबन 7.45 बजे वाइट कलर की अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने शराब कारोबारी से असलहे के दम पर दो लाख 70 हजार रुपये लूट लिसा। कारोबारी दोपहर में सिंधौरा थाने पहुंचा। मामले की जानकारी पुलिस को दी।
डुबकिया (चौबेपुर) के रहने वाले पिंटू जायसवाल का फूलपुर, खालिसपुर, ओदार और सिंधौरा में अंग्रेजी और देशी शराब का चार ठेका है।
फूलपुर, खालिसपुर, ओदार के ठेकों से बिक्री के रुपये लेकर वह सिंधौरा स्थित ठेके की तरफ जा रहे थे। सुबह जब वह ओदार से निकले तभी अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओदार-सिंधौरा मार्ग के बीच दिनदासपुर गांव के सामने एक स्कूल के पास ओवरटेक कर रोक उन्हें लिया।

बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने असलहा सटाकर डिग्गी में रखे रुपये छीन लिया। कारोबारी के मुताबिक, लुटेरे सफेद रंग की अपाचे बाइक से थे। मुंह बांधे हुए थे। सभी की उम्र 20 से 25 के बीच रही होगी।
पता चलने पर दोपहर SP देहात अमित कुमार, ASP नीरज पांडेय, CO अभिषेक पांडेय और सिंधौरा थाने की पुलिस पहुंची। SP के निर्देश पर मुकदमा कायम कर पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं।