रोहनिया विधायक ने नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया : पौधे भी लगाए, महाविद्यालय के विकास में सहयोग का दिया भरोसा
Varanasi : रोहनिया स्थित जगतपुर महाविद्यालय में शुक्रवार को रोहनिया विधायक डॉ. .सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार सिंह राष्ट्रीय महासचिव अपना दल व जिलाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय में नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण व पौधारोपण किया। लोकार्पण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती तथा महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष बाबू शिवनाथ सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल प्रताप सिंह व निदेशक निलय कुमार ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक डॉ. सुनील पटेल ने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनय प्रकाश शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर ज्योति मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. रमेश चंद्र पाठक, अधिवक्ता आलोक सिंह, जेपी राय, विनय पांडेय, सर्वजीत राजभर, दिनेश शर्मा, छेदी यादव, नन्द किशोर, मनीष जायसवाल, प्रताप सिंह, डॉ. लक्ष्मी सिंह, डॉ. शकुंतला सिंह, डॉ. नंदलाल शर्मा, डॉ. प्रमोद कुमार, प्रो.पुष्पा सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।